सैटरडे को प्रदेश में 52 और मरीजों को डेंगू की पुष्टि

देहरादून,

सैटरडे को प्रदेश में 52 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 26 मरीज नैनीताल जनपद के हैं। देहरादून में 14 और ऊधमसिंह नगर में 12 लोंगों को डेंगू का डंक लगा है। इस तरह राज्य में डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 1184 हो गई है। देहरादून में अब तक डेंगू के 769 मरीज सामने आ चुके हैं। नैनीताल जिले में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 336 हो गई। हरिद्वार में 39, ऊधमसिंह नगर में 26, पौड़ी में एक और टिहरी में 13 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

4265 लोग बुखार से पीडि़त

देहरादून में सैटरडे को भी 21 टीमें मैदान में उतरी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सैटरडे को रायपुर, विजयनगर, चूना भट्ठा, प्रगति विहार, लाडपुर, आमवाला तरला, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, लाडपुर, मोथरोवाला, सपेरा बस्ती, कांवली रोड, सुमनगर, खुड़बुड़ा, डीएल रोड आदि क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस अभियान के तहत अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 50 हजार घरों में रहने वाली दो लाख की आबादी को कवर किया जा चुका है। 1700 घरों में मच्छर का लार्वा मिला है। सर्वे के दौरान 4265 लोग बुखार से पीडि़त मिले। आंशिक रूप से बीमार लोगों को दवा दी गई, जबकि गंभीर मामलों के मरीजों को अस्पताल जाकर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है। विजयनगर, चूना भट्ठा, प्रगति विहार, लाडपुर, आमवाला तरला व धर्मपुर क्षेत्र डेंगू के लिहाज से संवेदनशील माने गये हैं।

Posted By: Inextlive