6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से विभाग में मची खलबली

395 हो गया स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकडा

Meerut। हेल्थ डिपार्टमेंट वेक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ डेंगू कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 6 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज पति-पत्नी है। वही एक अन्य मरीज में स्वाइन फ्लू भी पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। साथ ही लोगों से अलर्ट रहने की अपील भी की जा रही है।

अब ये करेगा विभाग

प्रभावी क्षेत्रों में क्या करें, क्या न करें इसका व्यापक प्रसार किया जाएगा।

संक्रमण की सूचना पर टोल फ्री नंबर 1800-1805-145 पर कॉल की जा सकती है।

सभी जगह दवाइयां व अन्य सामग्री पूरी तरह से उपलब्ध करवाई जाएगी।

स्वाइन फ्लू की पुष्टि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच के बाद ही होगी।

ऐसे करें बचाव

भीड़भाड वाले इलाकों में जाने से बचें।

कम तापमान वाली जगहों पर एहतियात बरतें।

खांसते-छींकते समय मुंह और नाक को कवर करें।

बात करते समय एक हाथ या उससे अधिक की दूरी बनाएं।

हाथों की सफाई करें, किसी से हाथ न मिलाएं।

नमी वाली जगहों से बचाव करें।

स्वाइन फ्लू प्रभावित जगहों पर मास्क लगाकर ही जाएं।

ये है स्थिति

2017

डेंगू - 660 केस पॉजिटिव मिले

स्वाइन फ्लू - 395 केस पॉजिटिव मिले।

2018

डेंगू -153

स्वाइन फ्लू - 28 केस पॉजिटिव मिले।

2019

डेंगू - 20 केस पॉजिटिव मिले

स्वाइन फ्लू - 395 केस अब तक मिल चुके हैं।

इन्हें ज्यादा खतरा

स्वाइन फ्लू और डेंगू से ज्यादा खतरा 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं के साथ गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को है।

डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों से हमारी अपील है कि वह सावधानी बरतें ताकि बीमारी से बचाव हो। नमी वाले इलाकों में न जाएं, अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive