- मौसम में तब्दीली के साथ ही वायरल का अटैक

- दून हॉस्पिटल आ रहे मरीजों में से 40 परसेंट वायरल पीडि़त

देहरादून,

दून में मौसम के बदलने के साथ ही अब वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ये है कि दून अस्पताल में 100 मरीजों में से औसतन 40 मरीज वायरल पीडि़त आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू के साथ अब वायरल फीवर का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।

3 फिजिशियन देख रहे मरीज

अक्टूबर की शुरुआत में ही दून में हल्की ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही वायरल फीवर के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। दून में वेडनसडे को राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहीं। दून अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डा। केसी पंत ने बताया कि दून अस्पताल में फिजिशियन ओपीडी के 3 काउंटर खोले गए हैं। जिनमें एक डॉक्टर औसतन 150-200 मरीज देखता है। डा। केसी पंत ने बताया कि जब से मौसम का मिजाज बदला है तब से औसतन 40 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर से पीडि़त आ रहे हैं।

वायरल से ऐसे बचें-

-जितना हो सके उबला पानी पियें

-कैमिस्ट से सीधे दवाई न लें

-बाहर का खाना बिलकुल न खाएं

-बासी खाना न खाएं, उबला हुआ खाएं

-फीवर आने पर पैरासिटामोल ही इस्तेमाल करें।

Posted By: Inextlive