Gorakhpur : डेंगू का अटैक अभी खत्म नहीं हुआ है. जिंदगी और मौत से जूझ रहे डेंगू के मरीजों के लिए एक ओर जहां प्लेटलेट्स प्रॉब्लम बनी है वहीं ठीक होने के बाद भी इसका खतरा बना रहता है क्योंकि डेंगू के बाद बॉडी का इम्युनिटी पावर बहुत कम हो जाता है. ऐसे में डेंगू दोबारा अटैक कर सकता है. जिसके बाद थोड़ी भी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है. सिटी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


दोबारा हुआ डेंगू तो इस साल सिटी में डेंगू का प्रकोप है। हर रोज डेंगू के नए पेशेंट इलाज के लिए एडमिट हो रहे हैं तो प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक डेंगू के मरीजों को दोबारा डेंगू होने के चांसेस काफी अधिक रहता है। क्योंकि डेंगू के मरीज का इम्यून सिस्टम बहुत वीक हो जाता है। मगर दोबारा डेंगू होने उसकी जिंदगी बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ऐसे में मरीज की बॉडी जवाब देने लगती है। साथ ही बॉडी से ब्लीडिंग होने लगती है। एक्सपर्ट के मुताबिक जिन मरीजों को डेंगू होता है, उनमें से 30 परसेंट मरीजों को दोबारा डेंगू होने के चांसेस रहते हैं।


इस समय डेंगू के मरीजों की संख्या काफी अधिक है। डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स बहुत जरूरी है। साथ ही बीमारी ठीक होने के बाद उसे बचाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इम्युनिटी पावर कम होने से डेंगू दोबारा अटैक कर सकता है। ऐसे में डेंगू काफी खतरनाक हो सकता है। डॉ। सुधांशु शंकर, फिजीशियनडेंगू से बचे तो रखें ख्याल-मच्छरदानी का यूज करें-सुबह और शाम वाक से बचें-फ्रूट्स में कीवी अधिक लें, ये ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाती है-अनार और उसके जूस का अधिक सेवन करें-दालों का यूज अधिक करें

-खाने में लिक्विड अधिक लें

Posted By: Inextlive