-लगातार सामने आ रहे मरीज, बाहर का बताकर पल्ला झाड़ रहा हेल्थ डिपार्टमेंट

-लोगों में जागरूकता का अभाव, जलभराव और गंदगी से फैल रही बीमारी

ALLAHABAD: इस मौसम में आतंक का पर्याय बन चुका डेंगू फिलहाल हाफ सेंचुरी मार चुका है। अब उसकी नजर सैकड़े पर है। और जिस तरह से मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है उससे यह संभव होता भी दिख रहा है। पब्लिक में डेंगू के प्रति जागरूकता का अभाव होने से यह परिस्थिति पैदा हो रही है। उधर, हेल्थ डिपार्टमेंट बढ़ती संख्या से निजात पाने के लिए मरीजों को बाहर का बताकर पल्ला झाड़ने में लगा है।

अब तक 64 की पुष्टि

जिले में अब तक डेंगू के 64 मरीजों की पहचान हो चुकी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो इनमें से केवल 18 ही शहर के हैं जबकि 56 मरीज दूसरे जिलों से आकर इलाज करा रहे हैं। जबकि, सच्चाई कुछ और है। इनमें से बहुत से मरीज घर पर रहने के दौरान ही बीमारी की चपेट में आए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम आठ नए मरीज जांच में सामने आए हैं, जिनमें से केवल दो मरीज ही लोकल बताए जा रहे हैं।

चेतावनी बेअसर

देखा जाए तो अभी तक सामने आए मरीजों की संख्या हकीकत से कोसों दूर है। असलियत में ऐसे बहुत से मरीज हैं जिनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल्स में चल रहा है और वह ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। हॉस्पिटल्स ने हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से निर्देश जारी होने के बावजूद इसकी जानकारी सीएमओ को नहीं दी है। सही मायनों में इनकी जांच एसआरएन हॉस्पिटल की लैब में आधिकारिक तौर पर होनी चाहिए थी।

पिछले साल थे 120

लास्ट ईयर जिले में डेंगू के 120 से अधिक मरीजों की पहचान हुई थी। इस बार जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं वह खतरनाक स्थिति की ओर इशारा करने के लिए काफी है। अगर ऐसे ही संख्या बढ़ती रही तो पिछले साल का रिकॉर्ड आसानी से टूट जाएगा। हालांकि, अभी पूरा सितंबर बाकी है। अक्टूबर में मरीज सामने आते हैं।

कैसे करें डेंगू से बचाव

1-बारिश का पानी निकालने वाली नालियों, पुराने टायरों, बाल्टियों, प्लास्टिक कवर, खिलौनों और अन्य जगह पर पानी रुकने न दें।

2-फव्वारों, पक्षियों के बर्तनों, गमलों इत्यादि से हफ्ते में एक बार पानी बदल दें।

3-अस्थायी पूल्स को खाली कर दें या उनमें मिट्टी भर दें।

4- स्विमिंग पूल का पानी बदलते रहें और उसे चलता रखें।

5-दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों की दरारों को भर दें।

6-दरवाजों और खिड़कियों की अच्छे से जांच कर लें।

7-बच्चों को सुलाने वाले कैरियर और अन्य बिस्तर को मच्छरदानी से ढक दें।

8-लंबी बाजू की शर्ट, पैंट और जुराबें पहनकर मच्छरों के कटने से बचें।

9- सूर्य उदय और अस्त के समय व शाम को घर के अंदर रहें, क्योंकि मच्छर इस वक्त ज्यादा सक्त्रिय होते हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े

कुल मरीजों की संख्या- 64

इलाहाबाद के मरीज- 18

बाहर से आकर डायग्नोस्ड हुए मरीज- 46

शहर मरीजों की संख्या

नई दिल्ली 7

नवसारी गुजरात 2

जौनपुर 8

प्रतापगढ़ 6

मिर्जापुर 3

सूरत 1

अमेठी 1

लखनऊ 1

कौशांबी 1

मुरादाबाद 1

मुंबई 1

भदोही 3

फतेहपुर 1

कोटा 2

अहमदाबाद 1

कानपुर 1

नोट- मंगलवार की रात डेंगू के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से छह दूसरे जिलों से आए बताए जा रहे हैं।

वर्जन

शहर मे एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग कराई जा रही है। डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है। लोगों के घरों में कूलर का पानी कई दिन पुराना पड़ा हुआ है। गमलों की सफाई भी नहीं हो रही है।

डॉ। पदमाकर सिंह, सीएमओ, इलाहाबाद

Posted By: Inextlive