कैंटोमेंट जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है मरीजों का इलाज

PRAYAGRAJ: कैंट एरिया में डेंगू का प्रकोप सिर चढ़कर बोल रहा है। कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल में अब तक ऐसे डेढ़ सौ मरीजों का इलाज हो चुका है। इसका कारण आसपास फैली गंदगी और जलभराव है। जिसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खासकर सदर बाजार, बीआई बाजार, आईआई बाजार, आरए बाजार आदि मोहल्लों में हालात खराब हैं।

एक-एक घर में दो मरीज

इससे ज्यादा डेंगू का प्रकोप क्या होगा कि एक-एक घर में दो-दो पेशेंट मिल रहे हैं। कुछ लोगों की इस बीमारी से जान भी जा चुकी है। बीमार लोगों में एजी आफिस के एकाउंटेंट प्रवेश कुमार, उनके भाई राजेश कुमार, निर्मला देवी और उनका बेटा ललित, सीआरपीएफ में तैनात अमित कुमार, रवि कनौजिया, रासु आर्य, साहिल, अवध गौड़य, जूली अमीता, सबा, सविता, मुकेश कुमार सोनकर, मऊसरैया, सदाराम, रामू आदि का नाम शामिल हैं। प्रतापगढ़ सलवन गांव से आए कैंट एरिया अपनी ससुराल आए सदाराम कहते हैं कि वह खुद डेंगू के डंक से चार दिनों तक कैंट हॉस्पिटल में एडमिट रहे।

चारों ओर लगा है कूड़े का ढेर

कैंट एरिया के तमाम मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। साथ ही जलभराव भी मुख्य कारण बना हुआ है्। इसमें मच्छरों के लार्वा आसानी से पनप जाते हैं। इसकी वजह से डेंगू अपने पैर पसार रहा है। इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई, लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते आम लोगों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Posted By: Inextlive