मलेरिया विभाग की टीम को चेकिंग में मिला लार्वा

Meerut। डेंगू का मच्छर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। मेरठ में दिन-प्रतिदिन इस खतरनाक बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की लैब में कमालपुर निवासी 38 साल की हुशन आलम की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें डेंगू की पुष्टि हो गई है। स्थिति यह है कि अब तक मेरठ में डेंगू के नौ मरीज मिल चुके हैं जबकि बाहरी क्षेत्रों के चार मरीज यहां सामने आए हैं।

फागिंग के निर्देश

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने मलेरिया विभाग को लगातार एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जनपदीय सघन फॉगिंग प्लान तैयार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से इस क्रम में मंगलवार को लार्वा चेकिंग की गई, जिसमें निजी अस्पताल के कूलर में डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम ने इस दौरान अस्पताल को नोटिस दिया और निरोधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

हम लगातार फॉगिंग करा रहे हैं और लार्वा की भी चेकिंग कर रहे हैं। जिस इलाके में डेंगू के केस मिल रहे हैं। वहां भी फॉगिंग कराई जा रही है।

डॉ। योगेश सारस्वत, जिला मलेरिया अधिकारी, मेरठ

Posted By: Inextlive