आगरा। सिटी की बसों के अलावा रोडवेज की बसे भी लाइफ लाइन को घेरे हुए हैं। इस पर एसपी ट्रेफिक ने गंभीरता दिखाते हुए प्रभावी कार्रवाई कर रोडवेज अधिकारी से बात की है। डिपो की बस पाए जाने पर अब चालान किया जाएगा।

निर्धारित स्थानों पर बसों की किल्लत

एमजी रोड पर कोई रूट प्लान ठीक से काम नहीं कर पाता है। एमजी रोड पर सिटी की बसों के अलावा रोडवेज के डिपो की बसें भी कब्जा किए हुए हैं। इन बसों के चलते यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सिटी की बसों का जमघट भी एमजी रोड पर रहता है। सिटी की बसों का स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। सिटी की बसे अधिकतर एमजी रोड पर ही चलती है। जबकि यह बसें बोदला, हाथी-घाट, टेढ़ी बगिया, टीडीआई मॉल तक जानी चाहिए। लेकिन इनका स्थान ही निर्धारित न होने से जाम की स्थिति बन जाती है। एसपी ट्रैफिक आरके सिंह का कहना था कि रोडवेज के अधिकारियों से बात कर इनका स्थान निर्धारित करने की बात की जाएगी। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक रोक लगने के बाद भी रोडवेज डिपो की बसें एमजी रोड पर चलती दिखाई दी तो उनका चालान किया जाएगा। मंगलवार को ताज डिपो और ईदगाह डिपो की बसों का चालान किया गया था। इस मामले में एआरएम से भी बात की गई है। एमजी रोड को जाम मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive