पांच लोक सभा क्षेत्रों के चुनाव संचालन समिति की बैठक में डिप्टी सीएम का आह्वान

ALLAHABAD: कोई रूठे नहीं, कोई छूटे नहीं, सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। ये बाते सोमवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विज्ञान परिषद सभागार में कही। मौका था पांच लोकसभा क्षेत्रों फूलपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़ और अमेठी की चुनाव संचालन समिति की बैठक का। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर जनता तक मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमारे पास देश एवं प्रदेश की जनता को बताने के लिए बहुत सी उपलब्धियां और जन कल्याणकारी योजनाएं है। इन योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में देश व प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

संचालन समिति की कार्यशैली बताई

चुनाव संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने लोकसभा एवं विधानसभा वार गठित चुनाव संचालन समिति की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। क्षेत्र संगठन मंत्री रत्‍‌नाकर ने कहा कि चुनाव में विजय का मार्ग बूथ से निकलता है। इसलिए हमारा बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए। इसके पूर्व दीप प्रज्जवलन एवं भारत माता, डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ ही राष्ट्रगान के साथ बैठक का उद्घाटन हुआ। भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रस्तावना रखी। अध्यक्षता क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं संचालन अमरनाथ यादव ने किया। इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह, सुरेश पासी, सांसद श्यामाचरण गुप्ता, विनोद सोनकर, भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नीलिमा कटियार, सलिल बिश्नोई, प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्या, शंकरगिरी, विधायक विक्रमाजीत मौर्या, प्रवीण पटेल, राजमणि कोल, डॉ। अजय भारतीय, हर्षवर्धन वाजपेयी, संजय गुप्ता, लाल बहादुर, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, शिवदत्त पटेल, रणजीत सिंह, इन्द्रदेव मिश्रा, कमलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive