डिप्टी सीएम ने कहा चीनी मिलों के खिलाफ जांच सामान्य प्रक्रिया

2019 में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर होगी भाजपा की जीत

ALLAHABAD: बसपा सरकार के कार्यकाल में बेची गई प्रदेश की 21 चीनी मीलों के मामले में शुक्रवार को योगी सरकार ने जांच का आदेश क्या दिया, राजनीतिक माहौल गरमा गया। मायावती के साथ ही विपक्षियों ने भी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा दिया? शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि कहीं ये राजनीतिक द्वेष के चलते तो ऐसा नहीं किया गया है? डिप्टी सीएम जवाब दिया कि हम सिर्फ सच्चाई सामने लाना चाहते हैं। मायावती अगर सही हैं, तो फिर डरना नहीं चाहिए।

कई और कठोर निर्णय लेगी सरकार

नैनी स्थित युनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रिमाइस में शनिवार को आयोजित डिजीधन मेले में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके सवालों का जवाब दिया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि चीनी मिलों की बिक्री के मामले में जांच का आदेश, एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे सियासत से जोड़ना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि अगर हम सही हैं तो फिर हमें किसी भी जांच से डरने की कोई जरूरत नहीं है। इशारों ही इशारों में यह जाहिर कर दिया कि आने वाले समय में योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कई ऐसे निर्णय लेगी, कठोर कदम उठाएगी, जिसे लोग आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने जोड़ा कि उन निर्णयों का प्रभाव पार्टी के साथ ही पब्लिक हित में ही होगा। उन्होंने कहा कि मिशन 2019 पर सरकार का पूरा फोकस है। विकास व स्वच्छ शासन के बल पर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Posted By: Inextlive