-डिफरेंट स्कूल्स के स्टूडेंट्स बने शानदार परेड के गवाह

-कैडेट्स की शानदार परेड को देखकर छात्र हुए रोमांचित

DEHRADUN : पासिंग आउट परेड से पहले म्फ्म् भारतीय और म्ब् विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) कैंपस में अपने दमखम का नमूना पेश किया। डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेट्स के एक साथ चलते कदमों को देखकर वहां पहुंचे राजधानी के डिफरेंट स्कूल्स के स्टूडेंट्स भी जोश से भर उठे। कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर ये जाबाज सैटरडे को पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करेंगे। पासिंग आउट परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख जनरल गौरव शमशेर जंग बहादुर राणा लेंगे।

शानदार परेड का प्रदर्शन किया

ट्यूजडे को इंडियन मिलिट्री एकेडमी में डिप्टी कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। म्फ्म् भारतीय और म्ब् विदेशी कैडेट्स ने आईएमए कैम्प्स में चैटवुड बिल्डिंग के सामने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। एकेडमी के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल वाईएस माहीवाल ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी कैडेट्स पास आउट होकर बतौर ऑफिसर इंडियन फोर्स का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि एक सैन्य अफसर की अपने हरेक जवान के प्रति भी जिम्मेदारी है। उनके भरोसे पर खरा उतरें। उन्हें तमाम तरह के परेशानियों, मुश्किलों, चुनौतियों और जिम्मेदारियों का सामना करना होगा। इस दौरान मानव भारती स्कूल, दून ब्लॉसम, राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल हिमाचल प्रदेश, आईआईटी रुड़की आदि के छात्र परेड देखने पहुंचे।

Posted By: Inextlive