हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमाallahabad@inext.co.inALLAHABAD: हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में नाबालिग को बालिग बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया। इसके बाद हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार ने मामले की जांच करने के लिए कैंट थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर
फर्जीवाड़े को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर के बारे में इंस्पेक्टर कैंट आरएस रावत ने बताया कि 27 फरवरी 2018 को हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। याचिका भदोही जिले के लतपुर मुंशी निवासी करिश्मा भारतीय पुत्री अजय गौतम और मिठाई लाल के बेटे अजय गौतम, विजय कुमार, छविलाल की ओर से दायर की गई थी। याचिका में जो कागजात लगाए गए थे, उसकी जांच हाईकोर्ट में हुई तो फर्जी पाए गए। इस पर न्यायमूर्ति ने धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसी तरह 22 फरवरी 2018 को फरीदाबाद जिले के बनियात गांव निवासी यतेंद्र चौधरी व फिरोजाबाद गगनी दरवाजा की रहने वाली नीलम आर्या उर्फ निशाखातून पत्‌नी यतेंद्र की तरफ से याचिका दायर की गई। इस याचिका में भी फर्जी कागजात लगाए गए थे। सुनवाई के दौरान सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल डिप्टी रजिस्ट्रार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Posted By: Inextlive