बेशक अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता नंदा फिल्मों से दूर ही रहती हैं लेकिन उनके बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। श्वेता शादी के बाद भी अपने मायके के परिवार से काफी करीब हैं। ऐसे में फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने उनकी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

कानपुर। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की शादी बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से 1997 में हुई थी। यानि 22 साल बीत चुके हैं, इसके बाद भी आज कल श्वेता की शादी वाली फोटो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। दरसल इन तस्वीरों को मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इनके जरिए उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। यह फोटोज श्वेता की शादी, मेहंदी और संगीत फंक्शन की हैं। इन तस्वीरों से अबू और संदीप का इमोशनल कनेक्शन भी है।

पहला फुल फ्लैश इवेंट
इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा करते हुए इन लोगों ने बताया कि इस शादी से उनकी गहरा भावनात्मक रिश्ता है। एक तो बच्चन और नंदा दोनों ही परिवारों से उनका पारिवारिक रिश्ता है और वहीं ये शादी उनके लिया पहला फुल फ्लैश इवेंट है जिसे उन्होंने डिजाइन किया था। इसमें दुल्हन से लेकर पूरी शादी में सबकी ड्रेस और लुक डिजाइन किए थे।

खास थे रंग
इस शादी में अबू और संदीप ने रंगों के साथ खास प्रयोग किए थे। शादी वाले दिन श्वेता बच्चन ने मरून रंग का वेलवेट घाघरा और ब्लाउज पहना था। ये रेशम से बना था और स्फटिक में उभरी हुई छोटी बूटियों से सजी था।फ्लोरल बॉर्डर के साथ प्योर फ्रांसीसी नेट दुपट्टे उनके लुक को पूरा किया था। वहीं संगीत पर श्वेता ने एक सुर्ख सोने की ब्रोकेड खिमखाब के साथ सोने की जरदोजी की पत्तीदार पैटर्न में बना घाघरा पहना था। जिसके ऊपर नेट का गोल्डन एंब्रायड्री वाला दुपट्टा था। जबकि अपनी मेंहदी पर श्वेता सफेद रंग के लहंगे में नजर आई थीं जिस पर उन्होंने एक शानदार मेंहदी कलर का साटन का दुपट्टा लिया था जिसके साथ उन्होंने फूलों का बना घूंघट और जेवर पहना था। उनके लहंगे पर चिकनकारी से खूबसूरत कढ़ाई की गई थी।

Posted By: Molly Seth