अभी लगेगा एक-दो दिन का और समय, कई पंप लगाने के बावजूद दूसरे दिन कई घरों में घुसा रहा पानी

ALLAHABAD: तालाब का तटबंध टूटने से जलमग्न धूमनगंज का मीरापट्टी दूसरे दिन भी पानी में डूबा रहा। इलाके में पांच से दस फीट की ऊंचाई तक पानी भरा रहा। इसे निकालने में अभी एक से दो दिन का समय लगने की बात कही जा रही है।

कई घरों में नहीं बना खाना

मीरापट्टी के सैकड़ों परिवार के लोग मंगलवार से पानी से घिरे हैं। कई लोगों ने छत या फ‌र्स्ट फ्लोर पर रात गुजारी। कई घरों में पानी भरने की वजह से खाना भी नहीं बना। इलाके में भरे पानी को निकालने के लिए कई पंप लगाए गए। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। जलकल के अधिकारी भी लगे रहे। आधा दर्जन पंप लगाने के बावजूद देर शाम तक पूरी तरह पानी नहीं निकल सका था।

डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी संजय कुमार और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। मीरापट्टी में राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और खाद्यान्न, दवा आदि मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। जलनिकासी की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए पंपों की संख्या बढ़ाने को कहा।

Posted By: Inextlive