शनिवार को दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का पोस्टर कोलकाता के 'द ग्रेट ईस्टर्न होटेल' में लॉन्च किया गया. खबर है कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत 'ब्योमकेश बख्शी' के किरदार में नजर आएंगे. गौरतलब है कि 20 दिसंबर 1943 को कोलकाता के इसी होटल पर जापान ने हमले किए थे. इसी को ध्‍यान में रखते हुए दिबाकर बैनर्जी ने शनिवार को हमले की बरसी पर पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम रखा. 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के इस पोस्टर लॉन्च की सबसे ज्‍यादा खास बात यह रही कि यह 'हैंड पेंटेड' है.

फिल्म के बारे में कुछ खास  
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के नवोदित एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' बन कर तैयार हो चुकी है. इससे पहले 'ब्योमकेश बख्शी' पर टीवी सीरियल भी बन चुका है. सीरियल बहुत लोकप्रिय भी हुआ था. जानकारी के अनुसार यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म पूरी तरह से वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग भी कोलकाता में ही की गई गई है. फिल्म के निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ने फिल्म में कोलकाता को वर्ल्ड वॉर 2 के दौर जैसा दिखाने की पूरी कोशिश की है.
क्या कहते हैं दिबाकर बैनर्जी
दिबाकर बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि साल 1942 के आखिरी में और 1943 की शुरुआत में जब जापान एशिया में अपनी हुकूमत करने की कोशिश कर रहा था तब कोलकाता में ब्रिटिश साम्राज्य का आखिरी दौर चल रहा था. जब जापान की तरफ से कोलकाता पर बम फेंके जा रहे थे. उस समय खासतौर से ईस्टर्न होटल का नाम विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा सामने आया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma