Shubh Vivah Muhurat 2021: देवउठनी एकादशी से शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो रही हैं। आइए जानें नवंबर माह के विवाह मुहूर्त के बारे में...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shubh Vivah Muhurat November 2021 : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने का शयन काल पूरा होता है और चातुर्मास का समापन होता है। देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह कार्य आदि शुरू हो जाते हैं यानी कि बीते चार महीने से बंद पड़ी शहनाइयों की गूंज फिर से सुनाई देनी लगती है। इस बार यह देव उठनी एकादशी 14 नवंबर 2021,रविवार को स्मार्तजनों द्वारा मनाई जाएगी एवं दिनांक 15 नवंबर 2021,सोमवार को वैष्णव संप्रदाय द्वारा मनाई जाएगी।
नवंबर में विवाह के 7 शुभ मुहूर्त
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक इस दिन से विवाह के अलावा गृहप्रवेश, मुंडन व यज्ञोपवित संस्कार जैसे सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।सनातन धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में से एक माना गया है। इसलिए विवाह शुभ मुहूर्त में ही करना शुभ होता है। दृक पंचांग के मुताबिक इस नवंबर में विवाह के 7 शुभ मुहूर्त हैं। इसमें 15 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर और 30 नवंबर है।

नवंबर 15, सोमवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त: 06:39 am से 06:03 am, नवंबर 16
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, रेवती
तिथि: द्वादशी

नवंबर 16, मंगलवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त:
06:03 am से 01:43 pm
नक्षत्र: रेवती
तिथि: द्वादशी, त्रयोदशी

नवंबर 20, शनिवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त:
06:06 am से 06:07 am, नवंबर 21
नक्षत्र: रोहिणी
तिथि: प्रतिपदा, द्वितीया

नवंबर 21, रविवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त: 06:07 am से 06:07 am, नवंबर 22
नक्षत्र: रोहिणी, मॄगशिरा
तिथि: द्वितीया, तृतीया

नवंबर 28, रविवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त: 10:06pm से 06:12 am, नवंबर 29
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: नवमी

नवंबर 29, सोमवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त: 06:12 am से 04:57pm
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी
तिथि: दशमी

नवंबर 30, मंगलवार
शुभ विवाह मुहूर्त
मुहूर्त: 06:13 am से 08:34pm
नक्षत्र: हस्त
तिथि: एकादशी

Posted By: Shweta Mishra