डिवाइडर के साथ ही होगी सेंट्रल लाइटिंग और स्ट्रीट बेंच की व्यवस्था

फोर लेन होंगी सिविल लाइंस जुड़ी शहर की इंपार्टेट सड़कें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के दौरान मेन रोड पर काम हुआ तो अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बारी है। इसमें उन सड़कों पर बेहतर फेसेलिटी से लैश करने का फैसला लिया गया है जो मुख्य मार्ग और मार्केट से लगी हुई हैं। सिविल लाइंस, कटरा और ममफोर्डगंज की ऐसे 17 सड़कों की सूची तैयार हो चुकी है। इन्हें भी सिविल लाइंस की तर्ज पर डेवलप किया जायेगा। इनका लुक एंड फील पूरी तरह से चेंज किया जाएगा। इससे यहां बिजनेस की आप्च्र्युनिटी डेवलप होगी और सिविल लाइंस व कटरा मार्केट का प्रेशर कम होगा। पब्लिक को जाम से मुक्ति के साथ ओपन एरिया में फूडिंग के साथ शापिंग एंज्वॉय करने का मौका मिला। इन सड़कों के ब्यूटीफिकेशन और चौड़ीकरण वर्क पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्लान स्मार्ट सिटी एजेंसी ने बना लिया है। केवल स्मार्ट सिटी बोर्ड कमेटी की स्वीकृति मिलने की जरूरत है।

सिविल लाइंस, कटरा व ममफोर्डगंज की हैं सभी सड़कें

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिन सड़कों को चौड़ीकरण के साथ ही ब्यूटीफिकेशन के लिए चुना गया है, उनमें सिविल लाइंस एरिया से सटी नौ और मम्फोर्डगंज-कटरा की आठ सड़कें शामिल हैं। यह दोनों ही इलाके स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए एबीडी एरिया में आते हैं।

फोर लेन की होगी सड़क

एबीडी एरिया में जिन सड़कों को चुना गया है, वे तीन लेन की हैं जिन्हें फोर लेन किया जाना है। एक लेन की चौड़ाई न्यूनतम 3.60 मीटर की मानी जाती है। सिविल लाइंस में प्रस्तावित अधिकांश सड़कें तीन लेन की हैं। उनको चार लेन करने में परेशानी नहीं होगी। कटरा में प्रस्तावित कुछ सड़क दो लेन की हैं। जिन्हें चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाना होगा।

स्मार्ट रोड पर होगी ये व्यवस्था

बिजली और अन्य केबल होंगे अंडर ग्राउण्ड

ओपेन नहीं बल्कि ढका हुआ होगा नाला

यूटिलिटी से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी होंगी अंडर ग्राउण्ड

रोड पर बनेगा डिवाइडर

सेंट्रल लाइटिंग की होगी व्यवस्था

ये सड़कें बनेंगी स्मार्ट रोड

सरदार पटेल मार्ग एक्सटेंशन स्मार्ट रोड नंबर-7 विवेकानंद चौराहा से राजापुर वर्कशाप तक

सरोजनी नायडू रोड स्मार्ट सिटी नंबर-9 नवाब युसूफ रोड क्रासिंग से म्योर रोड क्रासिंग तक

डा। लोहिया रोड स्मार्ट रोड नंबर-10

नवाब यूसुफ रोड क्रासिंग से म्योर रोड क्रासिंग तक

क्लाइव रोड स्मार्ट रोड नंबर-11

नवाब युसूफ रोड क्रासिंग से हनुमान मंदिर चौराहा तक

स्ट्रैची रोड स्मार्ट रोड नंबर-12

नवाब युसूफ रोड क्रासिंग से पीडी टंडन रोड क्रासिंग

कूपर रोड स्मार्ट रोड नंबर-13

नवाब युसूफ रोड क्रासिंग से थार्नहिल रोड क्रासिंग

ताशकंद रोड स्मार्ट रोड नंबर-15

पोलो ग्रांउड क्रासिंग से कमला नेहरू रोड क्रासिंग

तेज बहादुर सप्रू मार्ग स्मार्ट रोड नंबर-16 पुरुषोत्तम दास टंडन रोड क्रासिंग से कस्तूरबा गांधी रोड क्रासिंग

कमला नेहरू रोड स्मार्ट रोड नंबर-18

हिंदू हॉस्टल से मनमोहन पार्क

शोभनाथ सिंह रोड स्मार्ट रोड नंबर- 21 यूनिवर्सिटी रोड क्रासिंग से लक्ष्मी टॉकीज क्रासिंग

कटरा रोड स्मार्ट रोड नंबर-22

कचेहरी रोड से जवाहर लाल नेहरू रोड

कमला नेहरू रोड रोड पार्ट-टू स्मार्ट रोड नंबर- 23 मनमोहन पार्क क्रासिंग से लक्ष्मी टॉकीज चौराहा

कटरा रोड स्मार्ट रोड संख्या-24

मनमोहन पार्क से शोभनाथ सिंह रोड क्रासिंग

हाशिमपुर रोड स्मार्ट सिटी रोड नंबर- 37 बालसन चौराहा से चर्चलेन चौराहा

टैगोर टाउन रोड से बालसन चौराहा से यशलोक अस्पताल

मम्फोर्डगंज रोड त्रिपाठी चौराहा से कचेहरी रोड

मम्फोर्डगंज रोड त्रिपाठी चौराहा से फव्वारा चौराहा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एबीडी एरिया की 17 सड़कें चौड़ीकरण और ब्यूटीफिकेशन के लिए सेलेक्ट की गई हैं। जिनका डीपीआर बना कर बोर्ड को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही जल्द ही काम शुरू होगा।

-सतीश कुमार,

चीफ इंजीनियर नगर निगम

Posted By: Inextlive