-डीएम ने जानी विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

-प्लास्टिक मुक्त गांवों में प्लास्टिक मिली तो होगी कार्रवाई

Meerut : कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में सोमवार को विकास कायरें की समीक्षा करते हुए डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि विकास कायरें को समय से व गुणवत्ता के साथ कराएं। सिर्फ कागजी कार्यवाही नहीं चाहिए, धरातल पर कार्य दिखना चाहिए। उन्होंने अन्तेष्टि स्थलों का निर्माण का कार्य प्रारंभ करने, प्लास्टिक मुक्त गांवों का सत्यापन कराने और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्मो के सत्यापन के निर्देश दिए।

71 कार्यो पर की चर्चा

बैठक में डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी से 14वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 75 प्रतिशत धनराशि को दिसंबर तक खर्च करने के आदेश दिए। जनपद में 169 गांव प्लास्टिक मुक्त घोषित हो गए हैं, जिसका सत्यापन ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफीसर से कराने के निर्देश डीएम ने दिए साथ ही कहा कि यदि इन गांवों में प्लास्टिक मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति व पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, बीज व उर्वरक की उपलब्धता, पीएचसी व सीएचसी का निर्माण कायरें सहित 71 प्राथमिकता वाले विकास कायरें पर एक-एक कर चर्चा की। बैठक में सीडीओ ईशा दूहन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ऋषिराज, सीएमओ डॉ। राजकुमार, डीएफओ अदिति शर्मा, प्रमुख अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल डॉ। मनीषा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive