Hastinapur: मध्य गंग नहर पटरी पर स्थित मां भद्रकाली मंदिर पर माह के प्रथम सोमवार को आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां के मंदिर में पूजा अर्चना कर की।

मनोकामनाएं होतीं हैं पूरी

सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिर पर लंबी कतार लग गई। मेले में सुरक्षा की दृष्टि रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। मां भद्रकाली मंदिर पर प्राचीन समय से मेला आयोजित होता आ रहा हैं। जिसमें अधिकांश श्रद्धालु दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्रों से मंदिर पर आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना तथा प्रसाद चढ़ाते है। मंदिर पर आने वाले अधिकांश श्रद्धालु किसान व ग्रामीण परिवेश से होते है।

मंदिर का विशेष महत्व

श्रद्धालु अपने पशुओं के दूध, दही और घी से तैयार किये गये व्यंजन पूरी हलवा आदि को मंदिर में चढ़ाकर मनोकामनाएं पूर्ण करते है। आषाढ़ मास के पहले सोमवार को सुबह से मंदिर पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया और दोपहर तक भी श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। मेले में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी मां भद्रकाली सेवा संस्थान के पदाधिकारी भी साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में जुटे नजर आए।

Posted By: Inextlive