GORAKHPUR: हनुमत जयंती पर मंगलवार को हर तरफ धूम रही। श्रद्धालुओं के घरों से लेकर मंदिरों, विशेषकर हनुमान मंदिरों में हनुमत जयंती पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस दारान शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा डीहराज मंदिर से सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई।

इन मार्गो से गुजरी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा श्री श्री डीहराज मंदिर आर्यनगर उत्तरी कुर्मीयान टोला से गंगेज चौक, आर्यनगर, बेनीगंज चौक, दुर्गाबाड़ी चौक होते हुए फिर से डीहराज मंदिर पर समाप्त हुई। हनुमान जयंती के मौके पर मेयर डॉ। सत्या पांडेय, विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, वरुण जी चौरसिया, ब्रजभूषण चौधरी, पार्षद राजेश जायसवाल, डॉ। अनीता चौरसिया, विजय कुमार चौधरी व निशा श्रीवास्तव मौजूद रही। वहीं श्री संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर में शाम को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में हनुमान जयंती पर विधि-विधान से पूजन अर्चन तथा सुंदर कांड का पाठ किया गया।

भक्त-भगवान की दूरी कम हुई

इस मौके पर एक गोष्ठी भी की गई। मुख्य वक्ता प्रवक्ता विजय रंजन तिवारी ने कहा कि भक्तराज हनुमान जी ने भक्त एवं भगवान के बीच की दूरी को समाप्त कर भक्ति की चरम सीमा को प्राप्त किया। गोष्ठी का संचालन प्रशिक्षु नेहा मल्ल ने किया। गोष्ठी को प्राचार्य स्मिता दास, अभिषेक कुमार, चित्रेश गुप्ता, गजेंद्र राय, पुष्पाजंलि आदि ने संबोधित किया।

भंडारे का आयोजन

हनुमान जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे काली मंदिर चौराहा, पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र नाथ शुक्ल रहे। भंडारे में भाजपा के महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, देवेश श्रीवास्तव, आशु, मुकेश, संतोष शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive