चंद्र ग्रहण के बाद शनिवार सुबह प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के किनारे बड़ी संख्या में भक्तों ने स्नान किया। यहां लोग रात से ही एकत्र होने लगे थे।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। 5 जून, शुक्रवार की रात को पड़े चंद्र ग्रहण के बाद शनिवार सुबह प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के किनारे बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और पवित्र जल में स्नान किया। संगम पर डुबकी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, त्रिवेणी संगम तीन नदियों, गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। इस दाैरान एक पुजारी जयराम श्री ने कहा, ग्रहण के बाद बहुत से लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इसके अलावा कल रात भी कुछ लोग यहां स्नान करने के लिए आए थे।

ग्रहण के बाद यहां स्नान का बहुत महत्व

एक भक्त ज्ञानवती ने कहा, मैंने त्रिवेणी में स्नान किया और अब मैं पूजा करने जा रही हूं। एक अन्य भक्त प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा, ग्रहण के बाद यहां स्नान का बहुत महत्व है। इसलिए मैं यहां पवित्र जल में डुबकी लगाने और प्रार्थना करने के लिए रात में ही आ गया था। हालांकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पहनने जैसे एहतियाती उपाय का नदी के किनारे मौजूद कुछ लोगों द्वारा उल्लंघन करते देखा गया है।

Posted By: Shweta Mishra