डीजी ने प्रतियोगी छात्रों को सफलता का दिया मंत्र

गांधी अकादमिक संस्थान में सेमिनार में प्रतियोगियों को किया संबोधित

ALLAHABAD: व्यक्ति के जीवन में आदर्श का होना बेहद जरूरी है। अच्छे आदर्श के होने से व्यक्ति भटकाव से बचता है और अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। ये बाते रविवार को गांधी अकादमिक संस्थान में आयोजित सेमिनार के दौरान पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला ने कही। अकादमिक संस्थान एवं सेवक मंडल की ओर से आयोजित सेमिनार एवं समारोह में प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए गरिमापूर्ण वेश भूषा और संबोधन अवसरानुकूल होना चाहिए। मनोबल को लक्ष्य केन्द्रित होना चाहिए और अपनी बात को सोच विचारपूर्वक व पूरे कांफिडेंस के साथ रखना चाहिए।

संयम से बढ़ता है आत्म विश्वास

सेमिनार के अवसर पर डीजी सूर्य कुमार ने प्रतियोगियों को अपने अंदर आत्म विश्वास बढ़ाने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि संयम से ही आत्म विश्वास को बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक प्रतियोगी को अपने जीवन में एक रोल मॉडल जरूर बनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है सकारात्मक सोच। युवाओं को नकारात्मक विचारों से दूर रहकर अपने समय और ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करना चाहिए। इस अवसर पर हाईकोर्ट के अपर स्थायी अधिवक्ता सुभाष राठी समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संस्थान की शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों में विशिष्ट योगदान के लिए एसपी आशुतोष मिश्र, डिप्टी एसपी कृष्ण गोपाल सिंह, शिक्षक श्रीनारायण यादव, आबकारी निरीक्षक सुनीता ओझा, आबकारी निरीक्षक इंगिता पाण्डेय द्विवेदी, आपूर्ति निरीक्षक सौम्या पाठक को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका प्रीति मिश्रा ने किया।

Posted By: Inextlive