MAU: तहसील के ग्राम पंचायत बांधी में फर्जी वरासत कराकर जमीन बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त न्याय के लिए तहसील व जिला मुयालय का चक्कर काट रहा है। जानकारी के अनुसार भखरवार निवासी गुजरतिया पत्‍‌नी मुन्नू द्वारा मौजा बांधी की 5 बीघा भूमि सत्यनारायण पुत्र बोधन निवासी कपुरी 21-4-2009 को बैनामा लिया था और 19-11-2009 को दाखिल खारिज है। तहसीलदार के आदेश पर सरकारी कागज खतौनी में सत्यनारायण के स्थान पर गुजरतिया का नाम दर्ज हो गया। सत्यनारायण की मृत्यु पर बैनामा के पांच साल बाद फर्जी वरासत कराकर दिनांक 19-7-2014 को शारदा प्रसाद व सुशीला देवी द्वारा पांच वर्ष पूर्व बिकी हुई जमीन को पुन: 19-7-2014 को रामबाबू पुत्र माताप्रसाद निवासी भखरवार तहसील मऊ को बेच दिया। यानी बैनामा कर दिया और कागजात सरकारी यानी खतौनी से गुजरतिया का नाम गायब कर दिया गया। जानकारी होने पर न्याय की गुहार लगाती गुजरतिया तहसील से लेकर जिला के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है पर न्याय नहीं मिल रहा है।

Posted By: Inextlive