डीजीजीआई अहमदाबाद ने यूपी के कारोबारी व्यवसायी पीयूष जैन को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 67 के तहत गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से 187 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी कच्चा और तैयार माल बरामद किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय गुजरात (डीजीजीआई) ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ओडोकेम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर पियूष जैन के कारखाने और आवास से 10 करोड़ रुपये अधिक नकद बरामद किए थे। इस तरह से पियूष जैन के पास से कथित रूप से बरामद कुल नकदी 187.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तलाशी के दौरान बरामद की गई नकदी को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 67 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। डीजीजीआई और लोकल सेंट्रल जीएसटी की संयुक्त टीम ने कन्नौज में जैन की फैक्ट्री से 5 करोड़ रुपये की वसूली की है। पियूष जैन के कन्नौज स्थित आवास से 5 करोड़ रुपये और बरामद किए गए हैं। 187.45 करोड़ रुपये वसूल किए


अधिकारियों के अनुसार, कानपुर के बाद वे पियूष जैन को उनके कारखाने और कन्नौज स्थित आवास पर ले गए, जिसमें 10 करोड़ रुपये की नकद वसूली हुई। रविवार सुबह तक एजेंसी ने कुल 187.45 करोड़ रुपये वसूल किए। तलाशी की निगरानी कर रहे एक अन्य सूत्र ने एएनआई को बताया कि डीजीजीआई ने करोड़ों का बेहिसाब कच्चा माल और तैयार उत्पाद बरामद किया है।पियूष जैन से पूछताछ की जा रही है

पियूष जैन की फैक्ट्री से बेहिसाब चंदन का तेल, करोड़ों का इत्र जब्त किया गया है। इस संबंध में पियूष जैन से पूछताछ जारी है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, तलाशी के पहले दिन जब डीजीजीआई और लोकल सेंट्रल जीएसटी की टीम जैन के परिसर में पहुंची, तो वह भाग गए थे और जांच अधिकारियों के कई कॉल पर दो घंटे बाद वापस आए थे।

Posted By: Shweta Mishra