डीएम ने खरीदारी में ईमानदारी बरतने की दी कड़ी चेतावनी

ALLAHABAD: रविवार को कैंप कार्यालय में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पीसीएफ और यूपी एग्रो आदि के साथ हुई बैठक में डीएम संजय कुमार ने तत्काल धान खरीद प्रारंभ करने के निर्देश क्रय केंद्रों को दिए। साथ ही क्रय केंद्रों को खरीद में ईमानदारी बरतने की कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उनके प्रति सहज पेश आना होगा। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी को ट्रकों की लंबी लाइन नही लगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रलोभन के चक्कर में न पड़ें और धान खरीद में अवैध वसूली हुई तो बख्शा नहीं जाएगा।

होगा औचक निरीक्षण

उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट द्वारा धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जाएगा और किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। केंद्र भी निरस्त किए जा सकते हैं। किसानों के गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खरीद संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा। एनसीसीएफ संस्था द्वारा धान क्रय प्रारंभ नही किए जाने पर डीएम ने उसे कड़ी फटकार लगाई।

जिले में धान क्रय केंद्र

हाटशाखा के 23, पीसीएफ के 12, कर्मचारी कल्याण निगम के सात

यूपी एग्रो के सात, ग्रामीण कृषि उत्पादन विपणन समिति के नौ केंद्र

बालाजी कृषि उत्पादन विपणन सहकारी समिति के छह केंद्र

फैक्ट फाइल

जिले में कुल क्रय केंद्र - 100

खरीद का लक्ष्य- 239065 मी। टन

टोल फ्री नंबर- 18001800150

कंट्रोल रूम- 9450578317

Posted By: Inextlive