दमदार एक्‍टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान खान इन दिनों अपनी फेसबुक पोस्‍ट को लेकर सुर्खिंया बटोर रहे हैं। ईद पर जानवरों की कुर्बानी और उसके बाद ढाका हमले पर इरफान ने इस्‍लाम को लेकर एक पोस्‍ट डाली है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। आइए जानें पूरा मामला...

इस्लाम को क्या मानते हैं इरफान
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने धर्म के नाम पर हो रही हिंसा पर एक बार फिर सवाल उठाया है। कुछ दिन पहले इस्लाम में कुर्बानी की प्रथा पर अपनी व्याख्या करने के विवादों में आए इरफान ने इस बार इस्लाम के नाम पर हो रही हिंसा का विरोध किया है। इरफान खान ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की राजधानी में हुए आतंकी हमले पर अपने विचार रखे हैं। यह विचार उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर डाले हैं। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो रहा है।


कुर्बानी प्रथा पर दिया था बयान
इससे पहले इरफान कुर्बानी प्रथा पर अपने विचारों के चलते भी कुछ लोगों की आलोचना का शिकार बने थे। उस समय भी इरफान ने इसका जवाब अपने फेसबुक पेज पर दिया था। उन्होंने कहा था ''प्लीज भाइयों, जो लोग मेरे बयान से अपसेट हैं, या तो आपने अपने भीतर झांकने की कोशिश नहीं की, या फिर आप नतीजे पर पहुंचने की जल्दी में हैं। इरफान ने कहा कि मेरे लिए धर्म स्वयं को भीतर से परखने और प्यार का एक माध्यम है। मैं धर्म के ठेकेदारों से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि भगवान का धन्यवाद कि मैं ऐसे देश में नहीं रहता जहां धर्म के ठेकेदारों की नहीं चलती।' इस संदेश के साथ उन्होंने #Freedom का प्रयोग किया।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari