छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : 'जागरण डांडिया' में घंटों तक नॉन स्टॉप मस्ती रही। शाम ढली तो धालभूम क्लब मैदान में म्यूजिक के ऐसे रंग से रंगा कि पल भर में हर कोई मस्त हो गया। इसके बाद तो हर हाथ में डांडिया स्टिक और हर किसी के कदम थिरकते दिखे। 'जागरण डांडिया नाइट' का उद्घाटन जिले के एसएसपी अनूप टी। मैथ्यू ने किया। उनके साथ दैनिक जागरण परिवार से जमशेदपुर के यूनिट हेड प्रवीण कुमार, समाचार संपादक प्रियेश कुमार सिन्हा व झारखंड के एरिया मैनेजर (विज्ञापन) संजय प्रताप सिंह उपस्थित थे। जागरण डांडिया से सजी सुहानी शाम की कश्ती को मस्ती की मुकाम तक ले जाने के लिए बतौर एंकर चंदन व उर्वशी ने पतवार संभाल ली.'घूंघट में चांद होगा, आंचल में म चांदनी' और 'सावन में लग गई आग, कि दिल मेरा हाय' जैसे गानों ने लोगों को फ्री स्टाइल डांडिया में खूब झुमाया। इस दौरान 'फायर वेव्स' की डांसरों ने भी दर्शक के साथ ताल से ताल मिलाया डांडिया की मस्ती का आलम यह रहा कि 'प्रशासन' ने भी जागरण के डांडिया नाइट में सुर से सुर मिलाए।

सीपी स्कूल में मना दुर्गोत्सव

गोलमुरी स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल में शनिवार को दुर्गोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिंपल डॉ। कल्याणी कबीर व टीचर्स ने मां दुर्गा की फोटो पर माल्यार्पण किया। जूनियर सेक्शन के स्टूडेंट्स ने मां दुर्गा की वेशभूषा में मंत्रोच्चार भी किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने गरबा डांस पेश कर समां बांध दिया। मौके पर छात्राओं ने रंगोली बनाई। इस दौरान स्टूडेंट योगेश कुमार और प्राची कुमारी ने दुर्गा पूजा के आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व को बताया। प्रोग्राम में स्कूल के टीचर खेमलाल चौधरी, महासचिव परमानंद कौशल और सेक्रेटरी दिनेश कुमार ने सभी स्टूडेंट्स को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive