CHAIBASA: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जेएससीए वीमेन्स अंडर-19 ट्राफी के अंतर्गत बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए गुरुवार के मुकाबले में धनबाद ने बोकारो की टीम को एक एकतरफा मुकाबला में 9 विकटों से पराजित किया। मैच में टॉस धनबाद के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बोकारो के बल्लेबाजों ने 28.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 75 रनों का स्कोर बनाया। बोकारो की ओर से बल्लेबाजी करते हुए खुशबू कुमारी ने 32 गेंदो पर 3 चौकों की मदद से 27 रन जबकि ईशा गुप्ता ने 57 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 16 रन बनायी। धनबाद की ओर गेंदबाजी करते हुए नेहा कुमारी ने 20 रन देकर 4 विकेट, उर्मिला कुमारी ने 8/2 विकेट एवं किरण ने 6/2 विकेट ली जबकि अनिता एवं मीरा को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए 76 रनों का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने 25.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर 76 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। धनबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मीरा महतो ने 62 गेंदो पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन जबकि पुष्पा कुमारी ने 51 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनायी। बोकारो की ओर से मनीषा ने 11 रन देकर 1 विकेट लिया। मैच में शानदर गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द् वीमेन्स का पुरस्कार धनबाद की नेहा कुमारी को मिला।

Posted By: Inextlive