देहरादून। मां धारी देवी की प्रतीक डोली यात्रा मंडे को नगर निगम प्रांगण से शुरू हुई। ढोल-दमाऊं, जागर और भजन गाकर पुष्प चढ़ाकर मां की डोली को नमन किया गया।

मंडे को नगर निगम प्रांगण में ईष्ट देव सेवा समिति के बैनर तले एकत्रित हुए। आचार्य श्रीत सुंद्रियाल और राज्य आन्दोलनकारी मंच ने मेयर सुनील उनियाल, विधायक विनोद चमोली, पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा और पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी एवं महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा, पीडी गुप्ता, एसके द्विवेदी को तिलक लगाकर सिर पर टोपी पहनाई और गले में पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूड़ी और प्रदीप कुकरेती ने किया। 21 दिवसीय मां धारी देवी प्रतीक डोली यात्रा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊं, डौंर-थाली के की थाप पर मां धारी देवी के जयकारों के साथ नगर निगम से शहीद स्मारक प्रस्थान किया। इस दौरान भूपेन्द्र कठैत, अधिवक्ता अव्वल सिंह नेगी, नमन चंदोला, वीर सिंह रावत, सुमित थापा बंटी, विक्रम भंडारी, वेद प्रकाश शर्मा, सुलोचना भट्ट, प्रमिला रावत, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, वीरेन्द्र रावत, अंबुज शर्मा, हेमन्त बुटोला मुख्य रूप से मौजूद रहे।

आज हरिद्वार जाएगी डोली

5 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मां धारी देवी की देव प्रतीक डोली हरिद्वार में गंगा स्नान करेगी। इसके बाद रुड़की, मेरठ, साहिबाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, कानपूर भ्रमण करेगी। 29 जनवरी को बसंत पंचमी को मां की देव डोली स्नान करेगी और एक फरवरी को मां की देव डोली वापस श्रीनगर गढ़वाल सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर में पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive