GORAKHPUR: महीने से चल रही तैयारी और आयोजित आनंद मार्ग धर्म सम्मेलन का आयोजन शनिवार को हजारों साधकों के साथ शुभारंभ किया गया। धर्म सम्मेलन का आयोजन नार्मल टैक्सी स्टैंड स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह भ् बजे से आयोजित किया गया। देवाधिदेव महादेव को समर्पित शिव गीत, जय शुभ व्रजधर नामक प्रभात संगीत और बाबा नाम केवलम, सिद्धमंत्र के कीर्तन और सामूहिक साधना के बाद सामूहिक गुरु वंदना अखंड मंडलाकर के सादर समर्पित किया गया। देश के दूर-दराज से आए आनंदमार्गी धर्म सम्मेलन के लिए दो दिन यहां प्रवास करेंगे। इस दौरान अखंड कीर्तन, सामूहिक कीर्तन, कीर्तन शोभायात्रा, सामूहिक योगाभ्यास सामाहिक ध्यान के साथ-साथ संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। प्रवचन के बाद तीन बजे सिटी में एक कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। इसमें माजी साधक व साधिकाएं गोलघर से होकर फिर से धर्म सम्मेलन परिसर में वापस हुईं। शोभायात्रा में पुलिस का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive