जीहां दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस इलाके में ऐसा रेस्‍टोरेंट कम बार खुला है जो फिल्‍म एक्‍टर धर्मेंद्र की फिल्‍मों से इंस्‍पायर है। खुद धर्मेंद्र ने बुधवार को इसका उद्धघाटन किया है। रेस्‍टोरेंट को नाम है गरम धरम का ढाबा ते ठेका।

धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर्स से सजा है रेस्टोरेंट
यह अपनी तरह का पहला आउटलेट है जो दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शुरू हुआ है। यह बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धरम पाजी की फिल्मों, संवाद और गीतों से प्रेरित है। रेस्टोरेंट का प्रवेश द्वार धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टरों से सजा हुआ है। जो अपने आप की बात का प्रमाण है कि अंदर जाने पर आपको क्या माहौल मिलेगा। 

इस नाम से हिचकिचा रहे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने बताया कि वो इस रेस्टोरेंट के नाम को लेकर थोड़े हिचकिचा रहे थे और उद्धघाटन को करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें लगता है कि इस व्यापार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें डर था इससे कोई नुकसान ना हो जाए। उन्होंने बताया कि वे अभिनय के अलावा कुछ नहीं कर सकते। वे खुद को किसान का बेटा मानते हैं और उनकी परवरिश इसी तरह की है। हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि इतना प्यार और समर्थन देखकर अच्छा महसूस होता है।

कामयाबी की जताई उम्मीद
धर्मेंद्र ने उम्मीद जताई कि जो लोग उन्हें प्यार करते हैं वो तो इस ढाबे में आयेंगे ही साथ ही वो लोग जिन्हें रीजनेबल प्राइस पर अच्छा फूड और ढाबे का स्टाइल पसंद है वे भी यहां आना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे वेस्टर्न फोक और नाइफ स्टाइल की जगह इंडियन तरीके से हाथ से खाना पसंद करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि ऐसी भारतीयता यहां के खाने में भी होगी।  

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth