आंखो में आसू और दिल में दर्द कुछ ऐसी ही तस्‍वीर है तमिलनाडु की क्‍योंकि वहां के हर शख्‍स ने वो खोया है जो हर इंसान की जिंदगी में सबसे अजीज होती है मां यानी अम्‍मा। पूरा राज्‍य गम में डूबा हुआ है। राज्‍य के लोग अम्‍मा के जाने के बाद दुखी हैं। दुख उनपर इस कदर हावी है कि हजारों घरों में अम्‍मा के निधन पर चूल्‍हा भी नहीं जला पर सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बॉलीवुड भी आम्‍मा के जाने से दुखी है।


फिल्म इज्जत में किया दोनो ने साथ कामराजनीति में आने से पहले जयललिता फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम किया था। बॉलीवुड में धर्मेंद्र इकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्होंने जयललिता के साथ काम किया। फिल्म का नाम था इज्जत। जयललिता के असमय निधन से उनके करीबी दोस्त धर्मेंद्र भी गमगीन हैं। 1968 में धर्मेंद्र ने जयललिता के साथ फिल्म में काम किया था। धर्मेंद्र जयललिता के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित हुए कि आज भी वो उनकी सादगी के मुरीद हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि मैंने जयललिता के साथ फिल्म इज्जत में काम किया था। फिल्म की शूटिंग एक महीने तक मनाली में हुई थी। हम दोनो लोग पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे थे। दोस्त के जाने से दुखी है धर्मेंद्र
हम लोगों की पहली मुलाकात भी फिल्म के सेट पर ही हुई थी। धर्मेंद्र ने बताया कि जयललिता बेहतरीन महिला थीं। धर्मेंद्र की आंखो में यह कहते हुए आंसू आ गए कि शूटिंग के दौरान उन्होंने हम लोगों के लिए खाना भी बनाया था। वो एक अच्छी अभिनेत्री तो थीं ही एक सशक्त नेता भी थीं। हमारी अक्सर फोन पर बात हुआ करती थी। कभी-कभी उनके घर खाना खाने भी जाता था। धर्मेंद्र ने बताया कि फिल्म के दौरान एक गाने में मुझे उनके साथ डांस करना था। मुझे डांस नहीं आता था। उन्होने मुझे डांस के कई टिप्स भी दिए। वो गरीबों की अम्मा थी। उनके जाने का हम सभी को बेहद अफसोस है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra