अपनी फिल्म सीरीज 'यमला पगला दीवाना' का तीसरा भाग लाने के सवाल पर धर्मेद्र ने कहा 'हमने यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई है। हमने इस सीरीज की दो फिल्में पहले भी बनाई हैं। इनमें से पहली वाली चली दूसरी फ्लॉप हो गई पर हम जट्ट सरदार हैं हमने पीछे हटना नहीं सीखा।'


मुंबई(ब्यूरो)। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेद्र ने कहा कि उनकी देओल फैमिली के लोग यानी धर्मेद्र, सनी और बॉबी देओल खुद को कभी स्टार या सुपरस्टार नहीं मानते। हम लोग सिर्फ अभिनेता हैं। धर्मेद्र ने कहा कि, 'राजेश खन्ना ने मुझे यह शब्द 'सुपरस्टार' दिया था, क्योंकि वे जानते थे कि हमें इस पदवी से कुछ लेना-देना नहीं है। हम जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे। हमें स्टार कहा जाए या नहीं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'  

सुपरस्टार बनने पर नहीं लगाया ध्यान 

अपनी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के 82 वर्षीय लीजेंड एक्टर धर्मेद्र ने कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनके बेटों ने कभी सुपरस्टार बनने या नंबर वन बनने पर ध्यान लगाया। 

इंटरटेनमेंट के लिए बनाया 'यमला पगला दीवाना' का तीसरा भाग

अपनी फिल्म सीरीज 'यमला पगला दीवाना' का तीसरा भाग लाने के सवाल पर धर्मेद्र ने कहा, 'हमने यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई है। हमने इस सीरीज की दो फिल्में पहले भी बनाई हैं। इनमें से पहली वाली चली, दूसरी फ्लॉप हो गई, पर हम जट्ट सरदार हैं, हमने पीछे हटना नहीं सीखा।' 

ये भी पढ़ें: करीना के बाद अब इस एक्ट्रेस ने भी बढ़ा दी अपनी फीस


Posted By: Swati Pandey