हिंदी सिनेमा के द ही मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। हर उम्र के लोग उनकी फैंस लिस्‍ट में शामिल हैं। धर्मेंद्र ने अब तक 250 से अधिक फिल्‍मों में काम किया है। ऐसे में आइए जानें इस खास दिन पर धर्मेंद्र के जीवन से जुड़ी रोचक बातें...


एक्शन किंग: 82 साल के बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र एक्शन किंग के नाम से भी पुकारे जाते हैं। पंजाब के जाट सिख परिवार में पैदा हुए धर्मेंद्र को बॉलीवुड में धरम भी बुलाया जाता है। फिल्मों में प्रवेश के पहले रेलवे में क्लर्क थे, लगभग सवा सौ रुपये तनख्वाह थी।डेब्यू किया: धर्मेंद्र को अभिनय का शौक बचपन से ही रहा है। उन्होंने पहली फिल्म दिल भी 'तेरा हम भी तेरे' (1960) से बॉलीवुड में एंट्री की। हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं रही। इस फिल्म के लिए उन्हें 51 रुपये मिले थे।250 फिल्मों में काम: धर्मेंद्र का बॉलीवुड करियर पांच दशक लंबा रहा। धर्मेंद्र ने करीब 250 फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र ने मशहूर एक्ट्रेस और पत्नी हेमा मालिनी के साथ करीब 33 फिल्मों में काम किया।



शोले बेहतरीन फिल्म: धर्मेंद्र की फिल्म शोले काफी फेमस हुई। इस फिल्म में उनके साथ ही उनकी अभिनेत्री हेमा और अभिनेता अमिताभ भी रहे हैं। फिल्म में इनका एक डॉयलॉग बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना...। एक फिल्म में उन्होंने चीते के साथ फाइट भी की।दो बेटी दो बेटे:

70 के दशक में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्रेम विवाह किया था। इस समय उनकी दो बेटियां एशा और अहाना हैं। उनकी पहली पत्नी से उन्हें सन्नी देओल और बॉबी देओल दो बेटे हैं। फिल्मों से आने से पहले ही धर्मेंद्र की पहली शादी हो गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari