भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने इंडिया को 5 विकेट से हराया है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने सौवें वनडे मैच में 99 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का 13वां वनडे शतक लगाया है। हम आपको दुनिया उन प्लेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होनें अपने सौवें वनडे मैच में शतकीय पारी खेली है।


गार्डन ग्रीनिज की शतकीय पारी वेस्ट इंडीज के घातक बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज ने अपने वनडे करियर का सौवां मैच साल 1988 में पकिस्तान के खिलाफ शारजाह स्टेडियम में खेला था। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी शानदार शतकीय पारी खेलते हुए विरोधी टीम के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाएं थे।मोहम्मद युसुफ (पाकिस्तान)पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ ने साल 2002 में टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का सौवां मैच खेला, जिसमें उन्होंने शारजाह के ग्राउंड पर शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 129 रन बनाएं थे।कुमार संगाकारा (श्रीलंका)श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी साल 2004 में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का सौवां मैच खेला, जिसमें उन्होंनें शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन बनाएं।
क्या इस मैच के बाद टीम इंडिया आकड़े बदलने में होगी कामयाब!
रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)वेस्टइंडीज पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने साल 2006 में टीम भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का सौवां मैच खेला था, जिसमें उन्होंनें शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 115 रन बनाएं थे।

Posted By: Mukul Kumar