बीते दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के जबरदस्‍त बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने एक क्‍लॉथिंग ब्रांड को लॉन्‍च किया। इस ब्रांड का नाम You We Can बताया गया। ब्रान्‍ड की लॉन्‍चिंग को लेकर एक इवेंट का भी आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड समेत क्रिकेट व अन्‍य खेल जगत की भी हस्‍तियां मौजूद थीं। इवेंट के दौरान रैंप पर मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन दीपिका पादुकोण समेत वीरेंद्र सहवाग व कई अन्‍य सितारे भी मौजूद थे लेकिन इन सबके बीच जिस एक चेहरे को लोगों की नजरें ढूंढ रही थीं वह हैं महेंद्र सिंह धौनी।


युवी ने दिया जवाब उनके मौके पर नजर न आने पर वहां मौजूद लोगों ने युवी से इसका कारण पूछा तो उन्होंने जवाद दिया कि इवेंट में उनको बुलाने का उनका बहुत मन था, लेकिन क्या करें, धोनी आजकल उनका फोन नहीं उठाते। उनके फोन न उठाने के सवाल पर युवराज ने जवाब दिया कि धौनी इन दिनों मैच में बहुत ज्यादा बिजी हैं। ऐसे में वो उनका फोन नहीं उठाते। इसके बाद मुस्कुराते हुए वह आगे बोले कि वह आजकल किसी का फोन नहीं उठाते हैं। उनको कितना भी फोन कर लो, लेकिन वो पिक ही नहीं करते। अब इसपर है फोकस


याद दिला दें कि बीते 6 महीनों से युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। टीम से उनको बाहर रखने के कारण को लेकर युवी के पिता धौनी से कई बार नाराज भी हो चुके हैं। ऐसी स्थितियों पर गौर करते हुए ये भी कहा जा रहा है कि इसी कारण से युवराज और धौनी के रिश्ते में भी दूरी आ गई है। इसके बाद जब युवराज से धौनी की बायोपिक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी फिलहाल उनका पूरा फोकस टीम में खुद की वापसी पर है। आगे की ऐसी है प्लानिंग

इसके अलावा इवेंट के दौरान युवराज सिंह से उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में उनका काम तमाम हो जाएगा। इसका मतलब साफ है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में उनकी और हेजल कीच की शादी हो जाएगी। यहां उनके ब्रांड के बारे में बताना जरूरी होगा कि You We Can क्लॉथिंग को डिजाइनर शांतनु और निखिल ने मिलकर डिजाइन किया है। इस ब्रांड से होने वाली कमाई को लेकर युवी का कहना है कि वह इसको उनके एनजीओ 'YouWECan' को दान करेंगे। बता दें कि उनका ये एनजीओ 'YouWeCan' कैंसर पीड़ितों की मदद करता है। ये वो कैंसर पीड़ित होते हैं, जो अपना इलाज नहीं करवा सकते।Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk 

Posted By: Ruchi D Sharma