आईपीएल के 8वे सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से खेलने वाले आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने अपने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. हसी ने कप्‍तान धोनी को एक शांत और पॉजिटिव कप्‍तान बताया.


धोनी हैं पॉजिटिव कप्तानआईपीएल के आठवें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा खरीदे गए 39 वर्षीय आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने आईपीएल टीम सीएसके के कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की. हसी ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बहुत ही शानदार कप्तान हैं. वह मैदान पर रहते हुए काफी पॉजिटिव माइंडसेट के साथ खेलते हैं. इसके साथ ही टीम के सभी साथियों के साथ दोस्ताना माहौल रखते हैं. धोनी के साथ खेले हुए एक मैच को याद करते हुए हसी ने कहा कि मैच की स्ट्रेसफुल मूमेंट्स में भी धोनी शांतिपूर्वक कहते रहे कि हम चिंता ना करें हम ठीक स्पीड से टारगेट की ओर बढ़ रहे हैं. पिछले सीजन में हसी मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. फ्लेमिंग की भी हुई तारीफ
चेन्नई सुपरकिंग्स में वापस लौटे माइकल हसी ने कप्तान धोनी के साथ-साथ टीम के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग की भी काफी तारीफ की. हसी ने कहा कि कोच स्टीफेन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी के रूप में टीम को एक अच्छी जोड़ी मिली है. दोनों को क्रिकेट की बारीक समझ है और प्रेशर वाली सिचुएशंस में भी टीम को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra