भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपना बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने अपने फैन के साथ एक सेल्फी ली है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

कानपुर। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच त्रिवेंद्रम में पांचवां वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक दिव्यांग फैन से मुलाकात करके एक बार फिर सभी लोगों का दिल जीता लिया है। फैन से मिलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि धोनी अपने दिव्यांग फैन से मिले, उसके बाद फैन से उनसे हाथ मिलाकर उन्हें चूमा। यह सीन देखने के बाद यही एहसाह होगा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोग धोनी का सम्मान करते हैं।

Thalaivan #Dhoni 😍😍😍#INDvWI #msdian pic.twitter.com/nUTcXtl5HK

— 𝐉𝐄𝐅𝐅 🎭 (@ThalaAddicTss) 1 November 2018

मुलाकात क पल को बनाया यादगार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने अपने फैन को खुश करने के लिए उसके साथ कई सेल्फीज भी लीं और मुलाकात वाले पल को काफी यादगार बना दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने ऐसे कारनामे से लोगों का दिल जीत लिया हो। इससे पहले उन्हें क्रिकेट मैचों से पहले और बाद में ग्राउंडमेन और स्थानीय लोगों के साथ कई बार समय बिताते हुए देखा गया है। बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच त्रिवेंद्रम में पांचवां वनडे मैच जारी है। इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी।


टीम इंडिया में एक कोहली कम था जो दूसरा आ गया, जमकर बना रहा रन
जिस उम्र में क्रिकेटर रिटायर होते हैं उस एज में शुरू किया था खेलना, बने थे भारत के पहले कप्तान

Posted By: Mukul Kumar