Indian Captain Mahendra Singh Dhoni has been appointed as vice-president of India Cements a company which is headed by BCCI President N Srinivasan.


बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन की अपने चहेते इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पर मेहरबानियां बढ़ती जा रही हैं. इस बार उन्होंने अपनी कंपनी इंडिया सीमेंट का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है महेंद्र सिंह धोनी को. इंडिया सीमेंट्स आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिकाना कंपनी है. महेंद्र सिंह धोनी 2008 से पहले एडीशन से इस टीम के कैप्टन हैं. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के फाउंडर और सीएमडी हैं. कारपोरेट ट्रॉफी में खेल सकते हैं धोनी धोनी के कंपनी से जुड़ने की बात तब सामने आई जब कुछ दिन पहले इंडिया सीमेंट्स टीम में उनका नाम शामिल किया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने कंपनी में उनके ओहदे की पुष्टि की. 1 से 8 फरवरी तक होने वाली कारपोरेट ट्राफी में धोनी का नाम इंडिया सीमेंट्स टीम में होने से सभी को हैरानी हुई थी. धोनी अब इस टीम की तरफ से कारपोरेट ट्रॉफी में खेल सकते हैं.


श्रीनिवास हैं तो धोनी का जलवा जारी

यह बात तो सबको मालूम है कि एन श्रीनिवासन के रहते टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का जलवा बरकरार रहने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ 2 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट सीरीज में हार के बाद भी अगर धोनी की कैप्टेंसी बरकरार रही तो इसकी वजह श्रीनिवासन ही हैं. साथी खिलाड़ियों के साथ तमाम विवादों के बाद भी धोनी की टीम इंडिया में धाक जारी है.

Posted By: Garima Shukla