धोनी और स्‍मिथ की जोड़ी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को फाइनल तक पहुंचाने में मुख्‍य भूमिका निभाई। टीम के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है। अब खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए पुणे की टीम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।


दोनों खिलाडिय़ों का महत्वपूर्ण योगदान आईपीएल ऑक्शन में में महज 30 लाख की रकम पाने वाले बॉलर जयदेव उनादकट ने 2017 सीजन में जो प्रदर्शन किया वह काबिल-ए-तारीफ है। इस सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से लीडिंग विकेट टेकर की भूमिका निभाते हुए जयदेव ने 11मैचों में 22 विकेट चटका कर टूर्नामेंट में अब तक जीत में अहम भूमिका निभाई। शायद यही कारण है कि पुणे सुपरजायंट्स आईपीएल 2017 में पहुंचने वाली पहली फाइनलिस्ट टीम बनी है।मगर वे अपनी इस सफलता का सारा क्रेडिट टीम के उन दो आधार स्तंभों को देते हैं। उनादकट के मुताबिक पुणे के अब तक के अच्छे सफर का मुख्य क्रेडिट पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान स्टीवन स्मिथ को दिया है।धोनी के नाम अनोखा रिकॉर्ड
आईपीएल 2017 के पहले क्वालीफायर मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धमाके से पुणे ने मुंबई को हरा फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही धोनी ने एक अनोखा रिकार्ड भी बना डाला। धोनी ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल का सातवां फाइनल खेंलेगे। फिलहाल आईपीएल का 10वां सीजन चल रहा है। 10 सीजन में 7 का फाइनल खेलना शायद कैप्टन कूल के परफेक्शन का ही नतीजा है। इसमें एक बात और गौर करने लायक है कि 6 बार से धोनी बतौर कप्तान अपनी टीम को लेकर फाइनल में पहुंचे हैं। इस बार धोनी के पास भले ही कप्तानी नहीं हो, लेकिन वह जिस टीम में रहे उसी को सबसे पहले फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है। आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था। 2010 व 2011 में टीम ने खिताब जीता और 2012, 2013 व 2015 के फाइनल में पहुंची।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari