आप सोच रहे हों कि अभी फिल्म की रिलीज में कई महीने बाकि हैं ऐसे में किस नयी हिस्ट्री के बारे हम प्रिडिक्‍ट कर रहे हैं. लेकिन आमिर कुछ भी कर सकते हैं तभी तो 'Dhoom 3' की रिलीज से पहले ही इसके सेटेलाइट राइट्स की शानदार प्राइज का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.


अभी तो लोग 'चेन्नई एक्सप्रेस' के रिकॉर्ड बनाने की स्पीड से उबर भी नहीं पाऐ हैं कि दूसरी खबर उनकों चौंकाने के लिए सामने आगयी है. खबर है कि यशराज बैनर को 'धूम 3' के सेटेलाइट राइट्स के लिए 75 करोड़ रुपए की ऑफर मिली है. अगर ऐसा होता है तो यह किसी भी इंडियन फिल्म के लिए नया रिकॉर्ड होगा क्योंकि सेटेलाइट राइट्स के लिए सबसे ज्यादा कीमत मिलने का रिकॉर्ड अभी तक सलमान खान की 'दंबग 2' के नाम है, जिसे इसके लिए 44 करोड़ रुपए मिले थे.बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'चेन्नई एक्सप्रेस' के सेटेलाइट राइट्स 40 करोड़ रुपए में ही बिके थे. र्सोसेज का कहना है कि 'धूम 3' के सेटेलाइट राइट्स के लिए दो फेमस इंटरटेनमेंट चैनल्से के बीच जबरदस्त  फाइट चल रही है. लेकिन यशराज फिल्म्स ने अभी तक किसी को यह राइट्स बेचे नहीं हैं. 


बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहाटा ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि 'धूम 3' के सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए दो बड़े चैनलों के बीच कंपटीशन चल रहा है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि 'धूम 3' को अभी तक की सबसे ज्यादा सेटेलाइट राइट्स प्राइज मिलने वाली है. ये प्राइज 55 से 58 करोड़ के बीच हो सकता है.

'

आमिर खान वैसे भी अपनी फिल्मों के जरिए नए-नए रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं. पहले उनकी फिल्म '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट की थी और अब अपनी फिल्म 'धूम 3' से वे नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं. आमिर खान, कैटरीना और अभिषेक बच्चन स्टारर ये फिल्म 2013 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.

Posted By: Kushal Mishra