आप माने या ना माने यही सच है कि इस समय धूम की धूम मची है धूम हर जुबान पर है और वो 500 करोड़ कीधूम मचा चुकी है. आमिर की फिल्में हमेशा वो कर गुजरती हैं जो कोई नहीं कर पाता. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है धूम 3 के साथ.

सारे ट्रेड एनलिस्ट ने ये क्लियर कर दिया है इंडिया और अब्रॉड को मिला कर अब तक' धूम 3' करीब 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म ने पहले ही 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'कृष थ्री' के कलेक्शन रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. बहरहाल 10 साल पहले इस सीरीज ने जो धूम मचानी शुरे की थी वो अब सबके सर चढ़ कर बोल रही है. 

इस फिल्म ने बॉलिवुड में 100 करोड़ क्लब का बोल बाला था और 200 करोड़ क्लब को अचीव करने का स्ट्रगल और अचीवमेंट का दावा था. लेकिन 'धूम 3' ने रिलीज होते ही ऐसी धूम मचायी की फर्स्ट डे से ही सारे दावे, इरादे और पुराने बेंचमार्क सब धड़ाम हो गए. उसके बाद एक के बाद एक धमाके होते रहे और फिल्म क्रिटिक्स और एनलिस्ट के स्पेक्युलेशंस को पीछे छोड़ते हुए नए बेंचमार्क सेट करती गयी.

क्रिटिक्स के ये कहने के बावजूद की फिल्म की स्टोरी में कोई दम नहीं बल्कि कई झोल हैं फर्स्ट डे ही फिल्म ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए लगभग 40 करोड़ की ओपनिंग की. उसके बाद भी कारवां रुका नहीं बल्कि फर्स्ट वीकएंड में ही फिल्म ने 100 करोड़ का टारगेट छू लिया. दूसरे वीक में फिल्म ने 200 का नंबर क्रॅस किया और थर्ड वीक में 300 का आंकड़ा टच कर चुकी है.
 
अगर ट्रेड एक्पर्टस की माने तो जैसा की फिल्म का कलेक्श्न है उससे ओवरसीज कलेक्शन को भी काउंट कर लिया जाए तो फिल्म  जल्दी 400 करोड़ बाक्स ऑफिस कलेक्शन का बेंच मार्क सेट कर लेगी. अगर ऐसा हो जाता है तो ये अपने आप में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके हाल फिल्हाल ब्रेक होने के कोई चांस नहीं है. क्योंकी किसी फिल्म के लिए 200 करोड़ अर्न करना खासा डिफीकल्ट होता है ऐसे में उसका जस्ट डबल हासिल करना मुश्किल है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra