बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिया मिर्जा आ गईं हैं सुर्खियों में। किसी नई फिल्‍म या ऐड को लेकर नहीं बल्‍कि अपने ट्विट को लेकर। दरअसल दिया मिर्जा ने होली में पानी को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली है। गौरतलब है कि होली के मौके पर उन्‍होंने ट्विटर पर पानी के बर्बाद होने का मुद्दा उठाया था। इस पर ट्विटर यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था।

ऐसा लिखा था दिया ने
दिया ने ट्विटर पर लिखा था कि इस समय कि विडम्बना ये है कि एक ओर तो सूखे के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी ओर लोग होली खेलने के लिए पानी को बर्बाद कर रहे हैं। अब आगे बढ़िए और उन्हें हिंदू विरोधी कहिए। अपने ही इस संदेश को लेकर दिया ने इसके बाद फिर से एक संदेश सोशल मीडिया पर दिया है।

The irony of the times we live in: farmers commit suicide due to drought and people waste water to 'play' #Holi.Go ahead call me anti-Hindu.

— Dia Mirza (@deespeak) March 16, 2016

फेसबुक पर किया पोस्ट
दिया ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि जिन्होंने उनके ट्विट का बुरा माना है उनसे वह कहना चाहेंगी कि देश के एक नागरिक के तौर पर उनके मन में सभी धर्मों के लिए सम्मान है। वह अपने देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करती हैं। उन्होंने लिखा कि उनका किसी व्यक्ित या समुदाय को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।
ऐसे मिले दिया को जवाब
उन्होंने कहा कि अगर उनके ट्विट से किसी को ठेस पहुंची है तो वह साफ तौर पर माफी मांगती हैं। बता दें कि दिया के ट्विट के बाद उनका सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। लोगों ने इतना तक कह दिया था कि ईद पर हजारों बकरों को काट दिया जाता है। इसके बारे में दिया का क्या कहना है।

 

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma