दिया मिर्जा को मिस इंडिया पेसिफिक टाइटल जीते 20 साल हो गए हैं। उन्होंने साल 2000 में ये ब्यूटी पीजेंट जीता था। उन्हों उस वक्त की खुशी शेयर करते हुए उसे जीतने का सफर साझा किया।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने 2000 में मिस इंडिया पेजेंट की विनर रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कभी भी काॅम्पटीशन में विश्वास नहीं किया। एक्ट्रेस बोलीं, 'ऐसा लगता है जैसे अभी सिर्फ 20 साल ही हुए हैं। मैं उस वक्त बहुत यंग थी जब ये सब हुआ था। वो एक्सपीरियंस मुझे अब भी जवान महसूस कराता है। मैं तब अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहती थी। साल 2000 जिंदगी का नया मिलिनियम ईयर था। उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया था। आशा, वादे और एक्साइटमेंट।'

16 साल की उम्र से माॅडलिंग में उतर आई थीं

दिया ने कभी नहीं सोचा था कि वो ब्यूटी पीजेंट जीतेंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे एक माॅडलिंग एजेंट ने 16 साल की उम्र पार्ट टाइम जाॅब ऑफर किया था। उसके बाद हर चीज बड़ी तेजी से हो हुई जैसे कि एडवर्टाइजिंग, कैंपेनिंग, फैशन शोज, एडिटोरियल शूट्स। एक बाद एक चीजें होती गईं और मैं हैदराबाद से मिस इंडिया ब्यूटी पीजेंट के लिए चुनी गई। मुझे याद है मेरी मां बहुत खुश थी कि मैंने इसमें हिस्सा लिया।' दिया ने कभी हैदराबाद नहीं छोड़ा जब तक वो मुंबई नहीं चली गईं। उन्होंने कहा, 'ये एक जर्नी है जिसकी वजह से मुझे प्यार और हिम्मत मिली पर फिर भी अकेली थी। एक इंडिविजुअल के तौर पर मैं काॅम्पटीशन पर विश्वास नहीं रखती। इसलिए मेरे लिए ये काफी अजीब था पर मैंने खुद को इंज्वाॅय किया और बहुत कुछ सीखा।'

शेयर की ताज जीतने के पहल की खुशी

दिया मिस इंडिया 2000 की रनरअप रहीं हैं और उसके बाद उन्होंने मिस एशिया पेसिफिक का ताज भी जीता। उन्हें अभी भी वो फीलिंग्स याद है जब उन्होंने ताज जीता है। एक्ट्रेस ने कहा, 'हम विजेता घोषित कर रहे थे, ताज पहनने के लिए वो फाइनल वाॅक की। उस वक्त हजारों लाइटें और कैमरा के फ्लैश मुझ पर गिर रहे थे। मैं सोच रही थी मेरे पैरेंट्स कहां हैं। मैं उनसे मिलना चाहती हूं। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि किस तरह हैप्पीनेस और बढ़ जाती है जब आपके पास उसे शेयर करने के लिए परिवार होता है।'

Posted By: Vandana Sharma