- बेली हॉस्पिटल में निशुल्क डायलिसिस सुविधा की होगी शुरुआत

ALLAHABAD:

किडनी मरीजों के लिए बेली हॉस्पिटल में सोमवार से निशुल्क डायलिसिस की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। हॉस्पिटल सीएमएस डॉ। वीके सिंह ने बताया कि कुल 60 मरीजों का चयन किया जाना था, जिसमें से 57 मरीज डायलिसिस के लिए उपयुक्त पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीज शेरो पाजिटिव हैं। यह वह मरीज हैं जिनको किडनी फेल्योर के साथ हेपेटाइटिस, एचआईवी समेत अन्य तरह के इंफेक्शन की शिकायत होती है। इनके लिए तीन रजिस्ट्रेशन अभी बाकी हैं। मरीज आने के बाद उनको भी शामिल कर लिया जाएगा। यह केंद्र हेरिटेज हॉस्पिटल ने शासन के सहयोग से खोला है। जहां किडनी के मरीजों की निशुाल्क डायलिसिस प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शनिवार को कुल 80 मरीजों ने आवेदन किया था।

Posted By: Inextlive