- मार्च में शुरू होंगे सीसीएस यूनिवर्सिटी के एग्जाम

- एडमिट कार्ड को लेकर स्टूडेंट्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं

Meerut। मार्च में सीसीएस यूनिवर्सिटी के यूजी व पीजी लेवल के मेन एग्जाम शुरू होने वाले हैं। एग्जाम मार्च से शुरू होकर मई तक होंगे। इधर फरवरी माह का बस एक ही दिन बचा है, इसके बावजूद भी अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आए है। स्टूडेंट्स को यही चिंता सता रही है कि वो एडमिट कार्ड के बिना कैसे मेन एग्जाम देंगे।

नहीं हो रहें है डाउनलोड

सीसीएस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर किसी तरह का नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। कुछ के एग्जाम दो मार्च से है तो किसी के तीन मार्च। ऐसे में यूजी व पीजी लेवल के स्टूडेंट्स के चिंता है कि उनका एडमिट कार्ड नहीं होगा तो वो कैसे परीक्षा देने जाएंगे।

कहीं खराब न हो जाएग भविष्य

स्टूडेंट्स को यहीं चिंता है कि मार्च में उनके एग्जाम है, अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है .ऐसे में बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा देने गए तो उनका एग्जाम ही न छूट जाए। अगर एग्जाम छूट गया तो उनका भविष्य न खराब हो जाए।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

मार्च में एग्जाम है, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आए है।

-इशिता

बिना एडमिट कार्ड के कैसे एग्जाम देने जाएंगे इसकी चिंता है। मार्च में एग्जाम है फरवरी खत्म है।

-राशि

फरवरी खत्म हो गई है, मार्च में एग्जाम हैं। वेबसाइट पर अभी तक एडमिट कार्ड का नोटिस तक नहीं है।

-आंचल

मेरे बीए के एग्जाम है, मैंने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहा, लेकिन वेबसाइट पर अभी तक नहीं है।

-गरिमा

---

आज शाम तक या कल तक एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। कुछ टैक्निकल प्रॉब्लम के चलते दिक्कत आई थी।

-दीपचंद, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive