क्या आपके बॉस आपको देखकर मुस्कराते हैं? यदि हां तो अलर्ट हो जाइए. जरूरी नहीं है कि उनकी यह मुस्कान पॉजिटिव या फ्रेंडली हो. रीसेन्टली हुए एक रिसर्च के अकार्डिंग.


जो लोग खुद को ताकतवर समझते हैं, वो इंपार्टेंट लोगों को देखकर स्माइल नहीं करते हैं. वे अपनी मुस्कान को अगले व्यक्ति की पोजिशन को ध्यान में रखकर शो करते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में हुए इस रिसर्च में 55 युवा पुरुषों और महिलाओं को उनके उस समय के बारे में लिखने को कहा गया, जब वे खुद को शक्तिशाली महसूस करते हैं. स्टडी में पाया गया कि जो मेल और फीमेल खुद को पॉवरफुल समझते हैं, वे सीनियर ऑफिसर्स की तरफ देखकर स्माइल नहीं पास करते हैं. पर अपने से नीची पोजिशन वाले इम्प्लॉयजको देखकर स्माइल करते हैं. स्टडी में ये भी पाया गया कि जो खुद को वीक समझते हैं या डॉमिनेटिंग नहीं होते हैं, वे हर किसी को देखकर स्माइल कर देते हैं.
रिसर्चर्स का मानना है कि जो लोग खुद को पॉवरफुल समझते हैं, वे उन लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं चाहते हैं और ना ही उनसे फ्रेंडशिप करने में इंट्रेस्टेड होते हैं, जिनसे उन्हें खतरा हो सकता है, लेकिन अपने से नीची पोजिशन वाले लोगों से उन्हें कोई खतरा नहीं होता और वे उनकी तरफ देखकर मुस्कराते हैं. यह रिसर्च रिपोर्ट सोसायटी फॉर न्यूरोसाइंस के एन्युअल कांफ्रेंस में न्यू ओरलियोंस में प्रेजेंट किया गया.

Posted By: Surabhi Yadav