ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल की डिमांड कम होने के कारण देश में डीजल के रेट लगातार कम हो रहे हैं। मंगलवार को डीजल के रेट में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे सभी महानगरों में डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल का रेट घटकर 70.63 प्रति लीटर हो गया है। सोमवार को दिल्ली में डीजल 70.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। इसी तरह अन्य महानगरों में भी डीजल के रेट कम हुए हैं। मुंबई में डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 76.10 रुपये और कोलकाता में 74.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। एक दिन पहले मुंबई में डीजल 77.12 रुपये, चेन्नई में 76.18 रुपये और कोलकाता में 74.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर आशंका
डीजल का रेट लगातार पांचवें दिन घटाया गया है। पिछले महीनों की तरह डीजल के रेट में में लगातार गिरावट जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल के रेट में कोई कमी नहीं की है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 87.74 रुपये, चेन्नई में 84.14 रुपये और कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। डीजल के रेट में कमी ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल के रेट में गिरावट की वजह से आ रही है। मांग में कमी अर्थव्यवस्था में सुधार की आशंका को लेकर है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh