डीजल की कीमत शनिवार को एक बार फिर से गिर गई है। ग्लोबल स्तर पर उत्पाद कीमतों में कमी और कच्चे तेल की स्थिर कीमतों की वजह से डीजल सस्ता हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के रेट शनिवार को 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली में अब डीजल की कीमत 70.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली में डीजल के रेट 71.10 रुपये प्रति लीटर थे। पेट्रोल कीमत अब भी 81.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।कच्चा तेल 41 डाॅलर प्रति बैरलदिल्ली के अलावा अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 15-18 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के डर से कच्चे तेल की डिमांड में ग्लोबल स्तर पर कमी आई है। शनिवार को भी कच्चे तेल की कीमतें गिर कर 41 डाॅलर प्रति बैरल रह गई। एक दिन पहले ही यह 42 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर थी।2.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्त हुआ डीजल
मौजूदा आर्थिक हालातों में घरेलू ऑटो ईंधन के उपभोक्ताओं के लिए अभी सस्ते डीजल की सौगात मिलती रहेगी। शनिवार को भी डीजल कीमतों में की आई। इस कटौती के बाद डीजल कीमतें 2.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्ती हो चुकी हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh