लीजिए जी एक बार फ‍िर अब पेट्रोल पंप पर पहुंचने से पहले आपको सोचना होगा कि आपकी गाड़ी डीजल से चलती है या फ‍िर पेट्रोल से। अब इस तरह से ईंधन के दाम घटेंगे-बढ़ेंगे तो ऐसा ही होगा। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी पेट्रोल से चलती है तो आप पेट्रोल पंप की ओर बढ़ने से थोड़ा हिचकेंगे लेकिन जाना तो पड़ेगा ही। वहीं अगर आपकी गाड़ी डीजल से दौड़ती है तो आप दिल को जरा तसल्‍ली देकर वहां पहुंच जाएंगे। ऐसा होना तो लाजमी है क्‍योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने और डीजल की कीमतें घटाने का निर्णय किया है.


कुछ ऐसी है जानकारी जानकारी के अनुसार पेट्रोल अब 64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल के दाम 1.35 रुपये प्रति लीटर कम हो गए हैं। बदली हुई दरें लागू हो चुकी हैं। बीते हफ्ते कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं थीं। ऐसी स्थिति में पहले तो कंपनियों की ओर से पेट्रोल व डीजल दोनों के दामों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं इसके विपरीत पेट्रोलियम कंपनियों ने अब सिर्फ पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया है, डीजल की नहीं। ऐसे बढ़ी हैं कीमतें
कुल मिलाकर गौर करें तों बाजारों में तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमत 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। डीजल की कीमत 1.35 रुपये कम हुई है। गौरतलब है कि मई से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में ये तीसरी बार इजाफा हुआ है। ऐसे में अब अगर गौर करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 66.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले ये कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर थी। इसके अलावा डीजल 50.93 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. इंडियन ऑयल ने जारी किया बयान


इंडियन ऑयल ने जारी अपने बयान में ये जानकारी दी है कि बीते मूल्यों की समीक्षा करने के बाद से पेट्रोल के वैश्विक दाम बढ़ रहे हैं। वहीं डीजल की कीमतों में गिरावट आ रही है। ऐसे में अब सड़क पर अपनी गाड़ी निकालने से पहले आपको सोचना होगा कि आपकी गाड़ी पेट्रोल से चलते हुए आपकी जेब को जरा ज्यादा हल्का करेगी या डीजल से चलते हुए आपकी कुछ बचत करेगी।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma